अब स्कूल से कॉलेज तक हर साल मिलेगी 75,000 की छात्रवृत्ति, HDFC बैंक की इस योजना में जल्दी करे आवेदन: HDFC Parivartan Scholarship

एचडीएफसी बैंक हमारे देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक हैं। हाल ही में इसके द्वारा HDFC Parivartan Scholarship योजना शुरू की गई हैं जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को 75000 रुपये की मुफ्त छात्रवृति प्रदान की जा रही हैं। इस योजना में कक्षा 1 से लेकर PG तक के विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप राशि निर्धारित की गई हैं। एचडीएफसी परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना की संपूर्ण जानकारी के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

HDFC Parivartan Scholarship
HDFC Parivartan Scholarship

HDFC Parivartan Scholarship Scheme

एचडीएफसी बैंक द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से परिवर्तन छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई हैं। इस योजना का आधिकारिक नाम ECSS-Educational Crisis Scholarship Support हैं। यह योजना कक्षा 1 से लेकर उच्च अध्ययन में पोस्ट ग्रेजुएशन तक के लिए छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं।

आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी को अध्ययन हेतु फ़ीस का भुगतान करने में असमर्थ हैं, HDFC बैंक द्वारा ऐसे विद्यार्थियों की आर्थिक सहायता के लिए परिवर्तन स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू किया गया हैं। इस प्रोग्राम का मूल नाम ECSS-Educational Crisis Scholarship Support हैं।

परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना में न्यूनतम 15,000/- रुपये से लेकर अधिकतम 75,000/- रुपये तक की छात्रवृत्ति दी जाती हैं। इस राशि का अंतिम निर्धारण आवेदक विद्यार्थी के कक्षा स्तर के आधार पर किया जाता हैं। योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति वितरण की स्पष्ट जानकारी लेख में आगे दी जा रही हैं।

कक्षा 1 से 6 के लिए छात्रवृत्ति राशि

एचडीएफसी बैंक द्वारा जारी परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना में कक्षा 1 से 6 में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को 15,000/- रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं। इसके लिए आर्थिक रूप से कमजोर परिवार जो BPL श्रेणी में आते हैं वे लाभ लेने के लिए पात्र हैं।

कक्षा 7 से 12 के लिए छात्रवृत्ति राशि

कक्षा 7 से लेकर कक्षा 12 तक में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को HDFC Parivartan Scholarship में 18,000/- रुपए की छात्रवृति राशि दी जाती हैं। इसके लिए बालक का परिवार BPL श्रेणी में होना चाहिए तथा आय के सभी स्रोतों से कुल वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

स्नातक डिप्लोमा ITI तथा पोलोटेक्निक के लिए छात्रवृत्ति

एचडीएफसी परिवर्तन छात्रवृत्ति योजना विद्यालयी पढ़ाई के बाद उच्च अध्ययन हेतु कॉलेज या अन्य समकक्ष पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्रदान करती हैं। इसमें कक्षा 12 में 55% अंकों के साथ पास होकर निम्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को 18 ,000/- रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं।

  • डिप्लोमा कोर्स
  • स्नातक/ ग्रेजुएशन
  • पोलोटेक्निक
  • ITI

कॉलेज के छात्रों को फ्री में मिल रही 2,500/- रुपये की छात्रवृति, Vikramaditya Scholarship Yojana में जल्दी भरें ऑनलाइन फॉर्म

स्नातकोत्तर के लिए

ऐसे विद्यार्थी जो 55% अंकों के साथ स्नातक की पढ़ाई पूर्ण करते हैं तथा उच्च अध्ययन के लिए स्नातकोत्तर (Post Graducation) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेते हैं उन्हें HDFC Parivartan Scholarship योजना के अंतर्गत 35,000/- रुपए की छात्रवृति दी जाती हैं। इसके लिए निम्नलिखित पोस्ट ग्रेज्युकेशन पाठ्यकम सम्मिलित हैं:-

  • M.A.
  • M.Com.
  • M.Sc.

व्यावसायिक स्नातकोत्तर

व्यावसायिक स्नातकोत्तर ऐसे कोर्स हैं जिनमें किसी विशेष व्यवसाय के लिए फॉर्मल ट्रेनिंग दी जाती हैं। इसमें इंजीनियरिंग, कंप्यूटर आदि से संबंधित कोर्स शामिल हैं। इस प्रकार के पाठ्यक्रम के लिए परिवर्तन योजना में सर्वाधिक 75,000/- रुपये की छात्रवृत्ति राशि दी जाती हैं।

HDFC परिवर्तन छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

  • BPL, EWS श्रेणी के परिवारों के बालक तथा बालिका।
  • फीस का भुगतान करने में असमर्थ रहने वाले छात्र।
  • योजना में छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए पिछली कक्षा में 55% से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य।
  • ऐसे विद्यार्थी जो RTE के तहत अध्यनरत हैं वे HDFC Parivartan Scholarship का लाभ लेने के लिए पत्र नहीं माने गए हैं।

HDFC Bank Parivartan Scholarship Online Form Apply

  • HDFC बैंक की परिवर्तन छात्रवृति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल पोर्टल www.hdfcbankecss.com को अपने कंप्यूटर में ओपन करें।
  • पोर्टल पर परिवर्तन योजना ECSS-Educational Crisis Scholarship Support के बारे में वर्तमान जानकारी पढ़े।
  • अब नीचे दिए गए Apply Now बटन को दबायें।
  • अब नए खुले पोर्टल पर अपनी स्टूडेंट आईडी बनाये।
  • बनाये गए आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • इसके बाद आप HDFC Parivartan ECSS Scholarship का चयन करें तथा scholarship Application फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें।
  • बतायें गए फॉर्मेट तथा साइज में दस्तावेज अपलोड करें तथा फॉर्म सबमिट करें।
  • सबमिट करने से पहले फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी की एक बार पुनः जाँच अवश्य कर लें।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकाल लें।

एचडीएफसी स्कॉलरशिप फॉर्म कैसे भरें?

परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना की आधिकारिक वेबसाइट से आप HDFC स्कॉलरशिप का फॉर्म भर सकते हैं।

एचडीएफसी बैंक में परिवर्तन क्या है?

एचडीएफसी बैंक द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर होनहार विद्यार्थियों के लिए परिवर्तन स्कॉलरशिप योजना शुरू की गई हैं जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को 75,000/- रुपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान करने का प्रावधान किया गया हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment