नमस्कार साथियों सरकार व अन्य प्राइवेट संस्थाओं द्वारा विद्यार्थियों के लिए अनेक स्कॉलरशिप योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित की जा रही इन छात्रवृत्ति योजनाओं में विद्यार्थी आवेदन करके अपनी पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति राशि प्राप्त कर सकते है। विद्यार्थियों के लिए इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए रिलायंस कम्पनी ने भी आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के होनहार विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता प्रदान करने हेतु एक छात्रवृति योजना को शुरू किया है जिसका नाम Reliance Foundation Scholarship है।
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई Reliance Foundation Scholarship की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है, यदि आप भी इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
रिलायंस छात्रवृत्ति योजना
रिलायंस फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2024-25 में आर्थिक रूप से कमजोर पर पढ़ाई में होनहार व मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के उद्देश्य से इस योजना का संचालन किया जा रहा है। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर उन्हे आगे बढ़ाना है। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
जो भी विद्यार्थी रिलायंस फाउंडेशन की इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है वह दिसंबर 2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते है। इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर चयनित होने वाले विद्यार्थियों को रिलायंस फाउंडेशन द्वारा 2 लाख रुपए की राशि छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की जाएगी।
12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी 2 लाख की छात्रवृत्ति, Reliance Scholarship Yojana 2024 जाने योजना से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी।
आवेदन हेतु आवश्यक पात्रता शर्ते
- इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ केवल नियमित पूर्ण कालिक स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा में भाग लेने वाले छात्रों को ही प्रदान किया जायेगा।
- इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करने हेतु आपको 12वीं कक्षा में न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- आवेदक के परिवार की पारिवारिक आय 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा इसमें भी 2.5 लाख की वार्षिक आय वाले परिवार के विद्यार्थियों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
हमारे द्वारा ऊपर लिस्ट के माध्यम से दी गई योग्यताओं को पूर्ण करने पर आप भी आसानी से रिलायंस फाउंडेशन की इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको एक निश्चित प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित Reliance Foundation Scholarship योजना में आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी नीचे लिस्ट के माध्यम से दी गई है।
Reliance Scholarship Yojana 2024 Apply Online
- इस छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है।
- इसके बाद आपको होम पेज पर जाकर ऊपर दिए गए स्कॉलरशिप के ऑप्शन का चयन करना है।
- इस पेज पर आपको UG व PG के दो विकल्प दिखाई देंगे जिनमे से आपको आपकी शिक्षा के अनुसार ऑप्शन का चयन करना है।
- इसके बाद आपके सामने इस वेबसाइट का नया वेब पेज ओपन होगा।
- अब आपको पेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है जहाँ पर आपको अप्लाई करने का विकल्प मिलेगा।
- इस ऑप्शन का चयन करने के बाद आपके सामने इस छात्रवृत्ति योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
- आवेदन फॉर्म में छात्रवृत्ति के लिए आवश्यक सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- सभी जानकारी दर्ज करने के बाद इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
ऊपर लिस्ट के माध्यम से दी गई प्रक्रिया का अनुसरण कर आप भी बहुत ही आसानी से Reliance Foundation Scholarship योजना में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद दी गई जानकारी सही व योग्य होने पर ही आपको इस स्कॉलरशिप योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
मुझे रिलायंस स्कॉलरशिप कैसे मिल सकती है?
रिलायंस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा जिसके बाद पात्र होने पर आपको यह स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी।
रिलायंस स्कॉलरशिप 2024 की लास्ट डेट क्या है?
रिलायंस स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की लास्ट या अंतिम तिथि डेट दिसंबर 2024 है।
रिलायंस स्कॉलरशिप क्या है?
यह रिलायंस फाउंडेशन द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है।