UGO Scholarship Program 2024: उच्च शिक्षा के लिए बालिकाओं को मिलेगी छात्रवृति, इस योजना में करें आवेदन

नमस्कार दोस्तों! वर्तमान समय में सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए अनेक हितकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित इन योजनाओं में विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाति है। इसी दिशा में कदम बढ़ते हुए U-GO द्वारा बालिकाओं के लिए एक नई योजना की पहल की है जिसका नाम UGO Scholarship Program 2024 है।

UGO Scholarship Program 2024
UGO Scholarship Program 2024

हमारे द्वारा UGO Scholarship Program 2024 की सम्पूर्ण जानकारी आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तों हमारे आज के इस लेख को जरूर पढ़ें।

यू-जिओ स्कॉलरशिप प्रोग्राम

इस योजना का संचालन UGO Nonprofit Organization California, USA द्वारा किया जा रहा है। इस योजना में भारत देश की बालिकाओं को Professional Graduate Course करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु शुरू किया गया है। इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य Nursing, Teaching, Pharmacy, Medicine, Engineering, Architecture, Law या अन्य पेशेवर कोर्स की इच्छुक बालिकाओं को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना है।

इस योजना में लाभार्थी बालिकाओं को 4 वर्ष तक अपना कोर्स पूरा करने के लिए प्रतिवर्ष 60 हजार रुपए अर्थात लगभग $750 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। U-Go California, USA में स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन है, जों भारत में बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए मदद करने हेतु स्कॉलरशिप प्रोग्राम को संचालित कर रहा है।

UGO Scholarship Program 2024-25 Highlight

योजना का नामUGO Scholarship Program 2024
योजना का संचालन UGO Nonprofit Organization California, USA
आवेदन प्रक्रिया Online
अंतिम तिथि 30 Sep 2024
लाभ Rs.40,000- 60,000/- ($500 – $750)
लाभार्थी कॉलेज की बलिकाएं
StateAll India
UGO Scholarship Program 2024-25 Highlight

किसी भी छात्रवृति के लिए अपनी पात्रता चेक करें मात्र 5 मिनट में National Scholarship Eligibility Check जाने छात्रवृति योजना की सम्पूर्ण जानकारी।

इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम में आवेदन करने से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है। यदि आप भी इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दी गई लिस्ट से प्राप्त कर सकते है।

यू-जिओ स्कॉलरशिप योजना आवेदन प्रक्रिया

  • यू-जिओ स्कॉलरशिप प्रोग्राम योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले Buddy For Studdy की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद आपके सामने इसके होम पेज पर अनेक स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी ओपन होगी।
  • इसके बाद आपको यू-जिओ स्कॉलरशिप योजना के ऑप्शन को सलेक्ट करना है।
  • इसके बाद आपके सामने इस योजना की जानकारी ओपन हो जाएगी।
  • इस पेज पर आपको अप्लाई करने का बटन मिलेगा।
  • आपके सामने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में आपको व्यक्तिगत व शैक्षणिक समस्त आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
  • सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको आवश्यक समस्त दस्तावेजों को भी स्केन करके अपलोड करना है।
  • आवश्यक समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक व सही-सही दर्ज करने के बाद आपको इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना है।

इस प्रक्रिया द्वारा आप भी बहुत ही आसानी से UGO Scholarship Program 2024 में आवेदन कर सकते है। इस योजना में अलग-अलग तकनीकी कोर्स के लिए अलग-अलग स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है। इस योजना में दी जाने वाली राशि की जानकारी नीचे सारणी में दी गई है।

UGO Scholarship Program 2024-25 Benefits

CourseDuration Benefits Amount
Teaching Courses2 वर्ष तक हर साल 40,000 रूपये ($500)
BCA और B.Sc कोर्स3 वर्ष तक प्रतिवर्ष 40,000 रूपये ($500)
Nursing और Pharma Courses4 वर्ष तक हर साल 40,000 रूपये ($500)
Engineering, MBBS, BDS, Law, Architecture Courses4 साल तक प्रतिवर्ष 60,000 रूपये ($750)
UGO Scholarship Program 2024-25 Benefits

UGO Scholarship Program 2024 क्या है?

यह U-Go California, USA में स्थित एक गैर-लाभकारी संगठन द्वारा संचालित योजना है जिसमें बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि या आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती इस योजना मने है।

UGO Scholarship में कितनी राशि मिलती है।

इस योजना में सरकार द्वारा 40 से 60 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment