NMMS Scholarship 2024: NMMS 2024 के फॉर्म भरना शुरू, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

हेलो साथियों! आज हम आपको NMMS Scholarship 2024 के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यह एक राष्ट्रीय पुरस्कार योजना हैं जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों को 12,000/- की राशि से पुरस्कृत किया जाता हैं। इस लेख में NMMS योजना के बारे में जरूरी जानकारी तथा 2024 के लिए NMMS परीक्षा की तिथियों से संबंधित जानकरी दी जा रही हैं।

NMMS

लेख का विषयNMMS Scholarship 2024
योजनाराष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति योजना
संबंधित विभागस्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार
मंत्रालयमानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार
पुरस्कार12,000/- रुपए
लाभार्थीकक्षा 9 के विद्यार्थी
पोर्टलNational Scholarship Portal (NSP)
NMMS

NMMS Scholarship क्या हैं?

NMMS योजना एक पुरस्कार योजना हैं। इसका पूरा नाम National Means Cum-Merit Scholarship हैं जिसे हिंदी भाषा में राष्ट्रीय साधन-सह-मेरिट छात्रवृत्ति कहा जाता हैं। यह भारत सरकार द्वारा छात्र कल्याण तथा शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जारी की गई योजना हैं।NMMS योजना का क्रियान्वयन मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जा रहा हैं।

NMMS 2024 Important Dates

चरणतिथि
NMMS Application Release Date2 जुलाई 2024
Submission Or renewal applications30 जून से 31 अगस्त 2024
Admit Card Releaseअक्टूबर/ नवम्बर 2024
NMMS Scholarship 2024 Exam Datesनवंबर 2024
NMMS Result 2024 Dateतिथि जल्दी जारी की जाएगी
NMMS 2024 Important Dates

10वीं पास विद्यार्थियों को सरकार दें रही आर्थिक सहायता, Rajasthan Uttar Matric Scholarship Yojana 2024 इस योजना में करें आवेदन।

NMMS योजना कैसे काम करती हैं?

NMMS योजना में प्रतिवर्ष देश के एक लाख विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 12,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाता हैं। योजना के लिए लाभार्थी विद्यार्थियों का चयन एक राष्ट्रीय परीक्षा के मध्यम से किया जाता हैं। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले कुल विद्यार्थियों में से शीर्ष 1 लाख विद्यार्थियों का चयन योजना में पुरस्कार प्राप्त करने हेतु किया जाता हैं।

NMMS परीक्षा के लिए कोन पात्र हैं?

राष्ट्रीय साधक सह मेरिट छात्रवृति परीक्षा के लिए वे विद्यार्थी पात्र हैं जो वर्तमान में कक्षा 9 में अध्ययनरत हैं। इसके लिए यह आवश्यक हैं कि विद्यार्थी पिछली कक्षा (कक्षा-8) में न्यूनतम 55% अंकों के साथ उत्तीर्ण हों। न्यूनतम अंकों की सीमा SC तथा ST के विद्यार्थियों के लिए 50% निर्धारित की गई हैं। इन योग्यताओं के साथ NMMS परीक्षा में आवेदन करने के लिए विभाग द्वारा कुछ अन्य शर्तें भी लागू की गई हैं जिनकी जानकारी नीचे सूची के माध्यम से दी जा रही हैं-

  • यह योजना केवल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले विद्यार्थियों के लिय हैं अतः योजना का लाभ लेनें के लिए वे विद्यार्थी ही पात्र हैं जिनकी पारिवारिक आय सालाना 1.50 लाख के बराबर या इससे कम हों।
  • इसके लिए केवल राजकीय/ सरकारी तथा किसी स्थानीय निकाय से आर्थिक सहायता प्राप्त किसी विद्यालय में वर्तमान अध्ययनरत विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

अपात्रता:- केंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूल आदि में पढ़ने वाले विद्यार्थी इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए पात्र नहीं हैं।

NMMS Scholarship 2024 Apply Online

  • NMMS Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आप सबसे पहलें ऑनलाइन पोर्टल को ओपन करें।
  • अब यहाँ Students के सेक्शन में जाकर Login पर दबायें।
  • अब इस पोर्टल पर अपनी Student ID बनायें।
  • आईडी बनाने के बाद अपने आईडी पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करें।
  • अब स्कॉलरशिप लिस्ट में जाएं तथा National Means Cum-Merit Scholarship का चयन करें।
  • इसके बाद योजना में New Form Application से संबंधित विकल्प का चयन करें।
  • इसके बाद NMMS का ऑनलाइन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म को भरें तथा अपने दस्तावेज मांगे गए प्रारूप में अपलोड करें।
  • अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें तथा एप्लीकेशन का प्रिंटआउट निकलवा लें।

फॉर्म अप्लाई करने के बाद अपने आवेदन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप इसी पोर्टल पर अपनी स्टूडेंट आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से वापस लॉगिन कर सकते हैं।

NMMS में कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

NMMS योजना में चयनित विद्यार्थी को 12,000/- रुपये की राशि से पुरस्कृत किया जाता हैं।

NMMS परीक्षा में कौन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

शृंखला, सादृश्य, वर्गीकरण, तथा आंकड़ों से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

NMMS के लिए कौन पात्र है?

सरकारी विद्यालय में कक्षा 9 पढ़ने वाले विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment