नमस्कार दोस्तों! वर्तमान समय में देश में सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु अनेक छात्रवृत्ति योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज के इस लेख में हम आपको सरकार द्वारा संचालित की जा रही ऐसी ही एक योजना जिसका नाम Mukhyamantri Uchcha Shiksha Scholarship है की जानकारी प्रदान करेंगे।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप के लिए कोन-कोन पात्र है तथा इसमें आपको कितनी राशि प्रदान की जाएगी आदि की सम्पूर्ण जानकारी हमारे द्वारा आज के इस लेख में दी गई है, अतः यदि आप भी इसका लाभ प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आज के इस लेख को पूरा अवश्य पढ़ें।
मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवर्ती योजना
राजस्थान सरकार द्वारा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से Mukhyamantri Uchcha Shiksha Scholarship को शुरू किया गया है। सन् 2018 में उस समय की तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा इस योजना को शुरू किया गया था। इस योजना में सरकार द्वारा विद्यार्थियों को प्रतिमाह 500/- रुपए की स्कॉलरशिप राशि प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री उच्च स्कॉलरशिप योजना में विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 10 माह तक इसका लाभ प्रदान किया जाता है जिसमें सरकार कुल 5,000/- रुपए की राशि प्रतिवर्ष प्रदान करती है।
योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले ऐसे विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक आय सही नहीं है वह इस योजना में आवेदन कर सकते है।
- आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पारिवारिक की वार्षिक आय 2,50,000/- रुपए से कम होनी चाहिए।
- आवेदक पहले से किसी भई प्रकार की राज्य या केंद्र सरकार द्वारा संचालित छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्रपात नही कर रहा हो।
- इस योजना में विद्यार्थी को 5 वर्ष तक छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है, यदि विद्यार्थी बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ता है तो उसे इसका लाभ मिलना बंद हो जायेगा।
योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता शर्तों को पूर्ण करना होगा। सरकार द्वारा इसके लिए निर्धारित की गई पात्रता शर्तों की जानकारी नीचे दी गई है।
12वीं बाद पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष मिलेंगे 48,000/- रुपये, SC ST OBC Scholarship Yojana जल्दी करें इस योजना में आवेदन।
आवश्यक पात्रता शर्ते
- यह राज्य प्रायोजित योजना है इसलिए इस योजना का लाभ केवल राजस्थान राज्य के विद्यार्थियों को ही प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक आना अनिवार्य है।
- विद्यार्थी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त शिसखन संस्थान में नियमित अध्ययनरत होना चाहिए।
- सरकार द्वारा शीर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को ही इस योजना में छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाएगी इसलिए हो सकता है की सभी योग्यताएं पूर्ण करने के बाद भी आपको इस योजना का लाभ न मिले।
उपरोक्त सभी योग्यताओं को पूर्ण करने पर आप भी इस योजना मेनम आवेदन कर इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
आवश्यक दस्तावेज
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने हेतु आवश्यक जरूरी दस्तावेजों में आपका आधार कार्ड, बैंक खाता पासबूक, जन आधार/भामाशाह कार्ड, मोबाईल नंबर तथा पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि सम्मिलित है।
आवेदन प्रक्रिया
सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑफ़लाइन निर्धारित की गई है। आप सभी विद्यार्थी ऑफ़लाइन माध्यम से अपनी शिक्षण संस्था से ही इसके लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आपको आवश्यक समस्त दस्तावेजों की फोटो कॉपी करवाकर आवेदन पत्र के साथ संस्था में जमा करवा दें।
इसके बाद संस्था द्वारा ही आपके आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन अपलोड किया जायेगा। आवेदन फॉर्म अपलाओड़ होने के बाद आपके द्वारा दर्ज की गई जानकारी की जाँच की जाएगी तथा पात्र होने पर आपको इसका लाभ प्रदान किया जायेगा।
राजस्थान में सीएम छात्रवृत्ति के लिए कौन पात्र है?
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है वह सभी विद्यार्थी इस योजना में आवेदन कर सकते है।