बालिका शिक्षा को बढ़वा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा Free Scooty Yojana का संचालन किया जा रहा हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको इन्ही फ्री स्कूटी योजनाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। इन योजनाओं में बालिकाओं को कॉलेज में प्रवेश लेने पर मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाती हैं।
फ्री स्कूटी योजना
बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी प्रदान करने में राजस्थान सरकार द्वारा वर्तमान में 2 योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। इन योजनाओं में राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की होनहार बालिकाएं जो कक्षा 12 पास करके उच्च अध्ययन के लिए कॉलेज में एडमिशन लेती हैं, उन्हें फ्री स्कूटी के लिए पात्र माना गया हैं।
वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा निम्नलिखित 2 योजनाओं के माध्यम से फ्री स्कूटी का वितरण किया जा रहा हैं:-
- कालीबाई भील मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना
- देवनारायण स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना
कालीबाई भील मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना
काली बाई भील राजस्थान राज्य की वीरांगना हैं। कालीबाई के बलिदान की याद में राजस्थान सरकार द्वारा कालीबाई भील मेधावी छात्रा फ्री स्कूटी योजना संचालित की जा रही हैं। इस योजना का लाभ विद्यालय में कक्षा 12 उत्तीर्ण करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जाती हैं।
काली बाई योजना के अंतर्गत वर्तमान में एक शैक्षणिक सत्र में राज्य की कुल 30000 बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी प्रदान की जाती हैं। इस योजना में पहले केवल 20 हज़ार बालिकाओं को ही लाभ प्रदान किया जाता था लेकिन राज्य सरकार ने इसकी संख्या बढ़ाकर 30 हज़ार कर दी गई हैं।
कालीबाई भील फ्री स्कूटी के लिए पात्रता
- फ्री स्कूटी के लिए यह अनिवार्य हैं की बालिका राजस्थान राज्य की मूल निवासी हो।
- फ्री स्कूटी केवल के लिए बालिका का कक्षा 12 के बाद राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रवेश लेना अनिवार्य हैं।
- योजना में आवेदन करने वाली बालिका के परिवार की कुल वार्षिक आय 2 लाख 50 हज़ार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अपात्रता:-
- बालिका के अभिभावक वर्तमान में किसी सरकारी या राजनीतिक पद पर सेवा में कार्यरत नहीं होने चाहिए।
- प्रशासनिक या राजनीतिक पद से सेवानिवृत अभिभावकों की बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
अतिमहत्त्वपूर्ण जानकारी:-
- कालीबाई फ्री स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान के RBSE बोर्ड के किसी राजकीय विद्यालय से पास होने वाली बालिका के कक्षा 12 में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त होने अनिवार्य हैं।
- भारत सरकार के CBSE बोर्ड के राजकीय विद्यालय से पास आउट बालिका के कक्षा 12 में कम से कम 75% अंक प्राप्त होने अनिवार्य हैं।
कक्षा 1 से 10 तक के सभी विद्यार्थियों को Pre Matric Scholarship से मिल रहे प्रतिमाह 1000 रुपये, आप भी जल्दी करें आवेदन
देवनारायण स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना
राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के अति पिछड़ा वर्ग (MBC) की सूची में आने वाली छात्राओं को उच्च अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने के लिए देवनारायण स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन योजना संचालित की जा रही हैं।
इस योजना के माध्यम से MBC वर्ग की फ्री सूटी वितरित की जाती हैं। इसके लिए प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में कुल 1500 बालिकाओं का चयन किया जाता हैं।
देवनारायण बालिका प्रोत्साहन
देवनारायण योजना में कक्षा 12 में के रिजल्ट के आधार पर मेरिट सूची में आने वाली सभी बालिकाओं का चयन किया जाता हैं। योजना के नियमानुसार शीर्ष 1500 बालिकाओं को मुफ्त स्कूटी दी जाती हैं। मेरिट सूची में आने वाली जिन बालिकाओं का चयन मुफ्त स्कूटी के लिए नहीं हुआ हैं उन सभी बालिकाओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए प्रतिवर्ष 1,000/- रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं।
फ्री स्कूटी योजना की लास्ट डेट क्या है?
देवनारायण फ्री स्कूटी के लिए 20 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन किया जा सकता हैं।
कालीबाई स्कूटी कितने परसेंट पर मिलती है?
कालीबाई फ्री स्कूटी योजना के लिए RBSE 12th में 65% तथा CBSE बोर्ड में 75% अंक प्राप्त होना अनिवार्य हैं।