Central Sector Scholarship: सरकार न जारी की नई अपडेट, 12वीं पास विद्यार्थियों को मिलेगी स्कॉलरशिप

केंद्र सरकार द्वारा गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के होनहार विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा सन् 2008 से ही उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना का संचालन किया जा रहा है। वह विद्यार्थी जों 12वीं कक्षा में अधिक अंक लाते है, उन्हे सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत उच्च शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

Central Sector Scholarship
Central Sector Scholarship

सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष लगभग 82 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया जाता है। इस छात्रवृत्ति राशि का लाभ 12वीं कक्षा में अच्छे अंक लाने वाले टॉप 20% विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है। यदि आप भी इस छात्रवृत्ति राशि का लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको 12वीं कक्षा में 80% या इससे अधिक अंक लाने होंगे। केन्द्रीय छात्रवृत्ति राशि की अधिक जानकारी के लिए हमारे आज के इस लेख को पूरा पढ़ें।

केन्द्रीय छात्रवर्ती योजना

भारत सरकार द्वारा योग्य व होनहार विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद आगे की पढ़ाई पूर्ण करने के लिए प्रतिवर्ष 12 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक की राशि प्रदान की जाती है। इस योजना में प्रथम वर्ष में 12 हजार रुपए तथा अंतिम 2 वर्ष में 20 हजार रुपए की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है। आप भी इस योजना में आवेदन करके स्नातक की डिग्री की पढ़ाई हेतु स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकते है।

अब सभी विद्यार्थियों को मिलेगी छात्रवृत्ति, UP Scholarship 2024-25 ऐसे करें योजना में आवेदन।

केंद्र सरकार द्वारा होनहार व योग्य विद्यार्थियों को 12वीं कक्षा के बाद उच्च शिक्षा प्रदान करने हेतु प्रति वर्ष 12 हजार से लेकर 20 हजार रुपये की सहायता राशि छात्रवृति के रूप में पोरदान की जाती है। इस छात्रवृति योजना में पहले तीन वर्ष में 12 हजार रुपए तथा अंतिम 2 वर्ष में 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है। आप भी इस योजना में आवेदन करके स्नातक की डिग्री हेतु छात्रवृति प्राप्त कर सकते है।

Central Sector Scholarship Eligibility

  • विद्यार्थी को छात्रवर्ती प्राप्त करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से नियमित डिग्री करनी होगी।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में 80% या इससे अधिक अंक होने अनिवार्य है।
  • अभी तक पहले किसी भी प्रकार की छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त नहीं करना चाहिए।
  • आपके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही आपकी कॉलेज या संस्थान में 75% या इससे अधिक उपस्थित होना भी अनिवार्य है।
  • इस योजना में आपकों आगे भी छात्रवर्ती को प्राप्त करने के लिए प्रतिवर्ष परीक्षा में 50% या इससे अधिक अंक लाने होंगे।

आवश्यक दस्तावेज

छात्रवृति के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। केन्द्रीय छात्रवृति योजना के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आपका आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, विकलांगता की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि सम्मिलित है।

केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना आवेदन

  • केन्द्रीय छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको नैशनल स्कालर्शिप पोर्टल पर जाना है।
  • इसके बाद वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद आपको इस पोर्टल की रजिस्ट्रेशन आईडी व पासवर्ड मिल जायेंगे।
  • अब अपने रजिस्ट्रेशन नंबर तथा पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपको न्यू एप्लीकेशन के विकल्प का चयन करना है।
  • इसके बाद आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • छात्रवृति योजना के इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
  • सभी जानकारी दर्ज करके इस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें तथा इसकी पावती अर्थात रशीद प्राप्त कर ले।

ऊपर दी गई प्रक्रिया के माध्यम से आप भी बहुत ही आसानी से केन्द्रीय छात्रवृति योजना में आवेदन कर सकते है।

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप में कितने पैसे मिलते हैं?

सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप में 12 हजार से लेकर 20 हजार रुपए तक की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की जाती है।

हेलो दोस्तों मेरा नाम नरेंद्र है। मुझे विभिन्न परीक्षाओं तथा भारत व राज्य सरकारों द्वारा क्रियान्वित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी सरल भाषा मे लिखना पसन्द है। में सम्बन्धित योजना की जानकारी ऑफिसियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर लेख लिखता हूँ। मेरे द्वारा लिखा गया लेख पसन्द आने पर आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Comment