Inspire Scholarship Yojana: सरकार विद्यार्थियों को दें रही छात्रवृत्ति, सभी विद्यार्थियों को मिलेगा योजना का लाभ

हेलो दोस्तों! आज हम आपको भारत सरकार द्वारा जारी Inspire Scholarship Yojana के बारे में बताने जा रहे हैं। इस छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से भारत सरकार देश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कक्षा 12 की पढ़ाई के बाद 80,000/- रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान कर रही हैं। इन्स्पायर स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता शर्तें तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकरी के लेख में आगे दी जा रही हैं।

Inspire Scholarship Yojana
Inspire Scholarship Yojana

इन्स्पायर स्कॉलरशिप योजना

भारत सरकार द्वारा देश के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी में अपना भविष्य बनाने तथा विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से सन् 2008 में Inspire Scholarship Yojana शुरू की गई।

इस योजना के माध्यम से देश के सभी राज्यों के बोर्ड तथा केंद्र के CBSE बोर्ड के अंतर्गत कक्षा 12 के परीक्षा परिणाम के आधार पर शीर्ष 1% विद्यार्थियों को पात्र माना गया हैं। इन विद्यार्थियों को विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित कई पाठ्यकर्मों के लिए 80,000/- रुपये तक की स्कॉलरशिप प्रतिवर्ष प्रदान की जाती हैं।

Types of INSPIRE Scholarships

ScholarshipFull Form
SEATSScheme for Early Attraction of Talent
SHEScholarship for Higher Education
AORCAssured Opportunity for Research Career
Types of INSPIRE Scholarships

Inspire Scholarship Scheme Amount

स्कॉलरशिपराशि
मूल छात्रवृत्ति राशि60,000/- रुपये
समर रिसर्च प्रोग्राम हेतु दे राशि20,000/- रुपये
कुल छात्रवृत्ति राशि80,000/- रुपये
Inspire Scholarship Scheme Amount

इन्स्पायर स्कॉलरशिप योजना में मूल छात्रवृति राशि 60 हजार रुपये प्रतिवर्ष देय होती हैं। लेकिन लाभार्थी विद्यार्थी द्वारा ग्रीष्म कालीन समय में यदि को रिसर्च पाठ्यक्रम में भाग लिया जाता हैं तो उसे उस संबंधित वर्ष के लिए अतिरिक्त 20 हज़ार रुपये की राशि मूल छात्रवृति राशि के साथ दिए जाते हैं।

सरकार द्वारा जारी 12th Pass Scholarship से मिल रही लाखों की छात्रवृत्ति, जल्दी करें आवेदन

इन्स्पायर स्कॉलरशिप योजना के लिए पात्रता

  • विद्यार्थी कक्षा 12 के रिजल्ट में स्टेट या सेंटर गवर्नमेंट के शिक्षा बोर्ड में शीर्ष 1% विद्यार्थियों में शामिल होना चाहिए।
  • IIT, NEET, JEE, PMT आदि की तैयारी करने वाले विद्यार्थी के मुख्य रिजल्ट में 10000 रैंक के अंदर शामिल होने चाहिए।
  • इसके साथ ही विद्यार्थी कक्षा 12 के बाद विज्ञान संकाय के किसी पाठ्यक्रम में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • विद्यार्थी संस्था में नियमित छात्र होना चाहिए।
  • राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयनित विद्यार्थी
  • किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना में चयनित विद्यार्थी
  • अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड पदक विजेता विद्यार्थी
  •  प्राकृतिक विज्ञान में स्नातक/स्नातकोत्तर स्तर के विद्यार्थी

विषय

इन्स्पायर योजना में निम्नलिखित विषयों से के लिए अध्ययन करने वाले विद्यार्थी पात्रता शर्तों को पूर्ण करते हुए लाभ लेने के लिए पात्र हैं:-

  • मैथ्स
  • भूगर्भ शास्त्र
  • फिजिक्स
  • बायोकेमिस्ट्री
  • केमिस्ट्री
  • एस्ट्रोनॉमी
  • बॉटनी
  • बायोलॉजी
  • जूलॉजी
  • स्टेटिस्टिक्स
  • माइक्रोबायोलॉजी
  • जियोलॉजी
  • इलेक्ट्रानिक्स
  • इकोलॉजी
  • जेनेटिक्स
  • मरीन बायोलॉजी
  • एंथ्रोपोलॉजी
  • एटमोस्फियरिक साइंस
  • एस्ट्रोफिजिक्स
  • ओशनिक साइंस
  • जियोफिजिक्स
  • बायोफिजिक्स
  • अन्य मुख्य विज्ञान विषय

छात्रवृत्ति वितरण

इन्स्पायर योजना का लाभ लाभार्थी विद्यार्थी के बैंक खाते में DBT माध्यम से प्रतिमाह 5,000/- रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। 12 माह के लिए कुल 60,000/- रुपये की राशि विद्यार्थी को प्रदान की जाती हैं। ग्रीष्मकालीन प्रयोग में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को 20,000/- रुपये की राशि एकमुस्त डीबीटी माध्यम से प्रदान की जाती हैं। यह छात्रवृत्ति विद्यार्थी को SBI बैंक खाते में दी जाती हैं।

Inspire Scholarship Online Apply

  • इन्स्पायर स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए लिए सबसे पहले online-inspire.gov.in को ओपन करें।
Inspire Scholarship Online Apply
Inspire Scholarship Online Apply
  • अब यहाँ राइट साइड में दिए गए लॉगिन मेनू में से Register New का चयन करें।
Inspire Scholarship Registration
Inspire Scholarship Registration
  • अब एक रजिस्टर एप्लीकेशन ओपन होगी।
  • इसमें संबंधित विद्यार्थी की सारी जानकारी दर्ज करें तथा नया खाता बनायें।
  • अब अपने रजिस्टर्ड ई मेल आईडी तथा मोबाइल नंबर से इन्स्पायर पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • छात्रवृत्ति मेनू में जायें तथा नया छात्रवृति आवेदन पर दबायें।
  • छात्रवृत्ति आवेदन के लिए एप्लीकेशन को भरें तथा अपने दस्तावेज अपलोड करें।
  • इन्स्पायर स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेजों का फॉर्मेट निम्न आधार पर रखें-
    • फोटो:- पासपोर्ट साइज, JPG या JPEG फॉर्मेट में, अधिकतम 50KB
    • अन्य सभी दस्तावेज:- PDF फॉर्मेट, अधितम 1MB साइज
  • दस्तावेज अपलोड करके एप्लीकेशन सबमिट कर दें।

आवेदन करने के बाद आपके एप्लीकेशन की जांच की जाएगी। पात्र पायें जाने पर इसी पोर्टल के माध्यम से अपना नाम लाभार्थी सूची में देखना होगा। यदि आपका नाम सूची में शामिल हैं तो Inspire Scholarship Yojana का लाभ आपको दिया जाएगा।

इंस्पायर स्कॉलरशिप में कितने पैसे मिलते हैं?

इन्स्पायर स्कॉलरशिप योजना में लाभार्थी विद्यार्थी को प्रतिवर्ष 60,000/- रुपये की राशि दी जाती हैं। इसके साथ ही ग्रीष्मकालीन प्रयोग में भाग लेने पर अतिरिक्त 20,000/- रुपये की राशि प्रदान की जाती हैं।

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए पात्रता क्या है?

विद्यार्थी स्टेट या सेण्ट्रल बोर्ड के कक्षा 12 के रिजल्ट में शीर्ष 1 प्रतिशत विद्यार्थियों की सूची में शामिल होना चाहिए तथा इसके बाद विज्ञान संकाय में उच्च अध्ययन हेतु नियमित छात्र होना चाहिए।

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए कौन सा बैंक अकाउंट जरूरी है?

इन्स्पायर स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेनें के लिए विद्यार्थी का स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में खाता होना जरूरी हैं।

इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए कितना सीजीपीए चाहिए?

इन्स्पायर स्कॉलरशिप योजना के लिए 10 अंकों वाली स्केल विधि में 7 या इससे अधिक CGPA होना आवश्यक हैं।

Hi there, I'm KK Ujjawal. I've been deeply immersed in the world of writing, both as an author and a content creator for public notifications. It's been quite a journey, weaving words together to create meaningful narratives and informative pieces that connect with people.

Leave a Comment