देश में बढ़ती बेरोजगारी को नियंत्रित करने के लिए भारत सरकार ने हाल ही में PM Internship Yojana 2024 शुरू की हैं जिसके माध्यम से बेरोजगार युवाओ को रोजगार प्राप्ति के लिए विभिन्न क्षेत्रों में इंटर्नशिप प्रदान की जा रही हैं। इस योजना में इंटर्न युवा को प्रशिक्षण के साथ प्रतिमाह 5000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की जाती हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना क्या हैं?
2024 में बजट जारी करते समय वित्त मंत्री द्वारा पीएम इंटर्नशिप योजना की घोषणा की गई। इस योजना का शुभारंभ 5 अक्टूबर को किया गया। यह योजना देश में बेरोजगार युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों की 500 से अधिक कंपनियों में रोजगार प्राप्ति के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना हैं।
उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार अगले 5 वर्ष के दौरान देश के 1 करोड़ युवाओं को देश तथा विश्वस्तरीय कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका उपलब्ध करवाएगी। इसमें उन युवाओं को शामिल किया गया हैं जो वर्तमान में अध्ययन नहीं कर रहे हैं तथा जिनके पास कोई स्थाई रोजगार प्राप्त नहीं हैं।
PM Internship Yojana Important Dates
आधिकारिक पोर्टल | pminternship.mca.gov.in |
आवेदन शुरू करने की तिथि | 12 अक्टूबर 2024 |
आवेदन के लिए अंतिम तिथि | 24 अक्टूबर 2024 |
कंपनी के पास आवेदकों की लिस्ट सबमिट | 26 अक्टूबर 2024 |
कंपनी द्वारा चुने गए आवेदकों की लिस्ट जारी | 27 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 |
आवेदक युवा द्वारा इंटर्नशिप स्वीकार करने के लिए समयावधि | 8 नवंबर से 15 नवंबर 2024 |
इंटर्नशिप शुरू करने के लिए अंतिम तिथि | 2 दिसंबर 2024 |
विद्यार्थियों को मिल रहे प्रतिमाह 3,000/- रुपये PM Scholarship Yojana 2024-25 में आवेदन शुरू, ऐसे भरें ऑनलाइन फॉर्म
PM Internship Yojana Company List PDF
इंटर्नशिप योजना में 500 कंपनियों को सूचीबद्ध किया गया हैं। यह बहुराष्ट्रीय कंपनिया हैं जिनमें रोजगार प्राप्ति के कई विकल्प मौजूद हैं। आप नीचे दिए गए लिंक से पीएम इंटर्नशिप योजना कंपनी लिस्ट डाउनलोड कर सकते हैं:-
PM Internship Yojana Company List PDF
इंटर्नशिप योजना का लाभ
पीएम इंटर्नशिप योजना में इंटर्नशिप लेने वाले युवा को सरकार की तरफ़ से प्रतिमाह 4500 रुपये आर्थिक सहायता राशि के रूप में दिए जाते हैं जिसके माध्यम से युवा इंटर्नशिप के दौरान अपनी निजी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही इंटर्नशिप देने वाली कंपनी की तरफ़ से भी 500 रुपये दिये जाते हैं। इस प्रकार इस योजना में युवा को प्रतिमाह कुल 5000 रुपये की राशि दी जाती हैं।
यह इंटर्नशिप कुल 12 माह के लिए दे होती हैं जिसमें युवा को संबंधित रोजगार का उचित प्रशिक्षण प्रदान किया जाता हैं जिससे वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ सके। इंटर्नशिप के बाद युवा को संबंधित क्षेत्र में स्थाई रोजगार करने के अवसर भी दिए जाते हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना के लिय पात्रता
- पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेनें के लिए वे युवा पात्र हैं जिनकी उम्र 21 से 24 वर्ष के मध्य है तथा जो वर्तमान में अध्ययनरत नहीं हैं।
- इसके साथ ही किसी अस्थाई रोजगार में संलग्न युवा भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं।
- आवेदन करने के लिए युवा का कम से कम कक्षा 10 पास होना अनिवार्य हैं।
- ITI, B.A., B.Sc., तथा स्नातक के स्तर तक की पढ़ाई किए हुए युवा पात्र हैं। लेकिन
- IIT, IIM, B.Tec. तथा इंजीनियरिंग किए हुए युवा पीएम इंटर्नशिप योजना का लाभ लेनें के लिए पात्र नहीं माने गए हैं।
- युवा के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
- यदि निजी क्षेत्र में भी परिवार के किसी सदस्य की आय 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष के बराबर या इससे अधिक हैं तो वे योजना में पात्र नहीं हैं।
- विकलांग, अनाथ आदि युवा भी योजना में पात्र माएँ गए हैं।
PM Internship Yojana 2024 Online Apply
केंद्र सरकार द्वारा जारी पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए आप इसके आधिकारिक पोर्टल से ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर सभी दिशा निर्देश दिए गए हैं। आवेदन करने से पहले योजना की पात्रता शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा उनके आधार पर पात्र पाये जाने पर ही ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करें।
पीएम इंटर्नशिप स्कीम क्या है?
पीएम इंटर्नशिप स्कीम बेरोजगार युवाओं को रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए चलाई गई एक इंटर्नशिप योजना हैं। इस योजना में 500 कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के लक्ष्य रखा गया हैं।
इंटर्नशिप में कितना पैसा मिलता है?
पीएम इंटर्नशिप योजना में इंटर्न युवा को प्रतिमाह 4500 रुपये व्यक्तिगत खर्चे के लिए दिए जाते हैं।